यत्नाल का दावा, जनवरी में कांग्रेस सरकार का गिरना तय!
हुबलीPublished: Sep 18, 2023 02:56:35 pm
भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने कहा है कि राज्य सरकार जनवरी में गिर जाएगी और उन्ही की पार्टी के लोग इसे गिरा देंगे। ऑपरेशन हस्त करेंगे तो हमारे संपर्क में भी 45 विधायक हैं।


यत्नाल का दावा, जनवरी में कांग्रेस सरकार का गिरना तय!
कहा, हमारे संपर्क में हैं 45 विधायक
हुब्बल्ली. भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने कहा है कि राज्य सरकार जनवरी में गिर जाएगी और उन्ही की पार्टी के लोग इसे गिरा देंगे। ऑपरेशन हस्त करेंगे तो हमारे संपर्क में भी 45 विधायक हैं। विपक्षी नेता के चयन में हो रही देरी को लेकर रविवार को हुब्बल्ली में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए यत्नाल ने कहा कि हम ही सीधे सीएम बन सकते हैं इस लिए अभी तक विपक्षी नेता का चयन नहीं किया गया है। सीधे तौर पर हमारी पार्टी का सीएम क्यों नहीं बनना चाहिए।