scriptयुवा कांग्रेस ने कैसीनो में पोकर टूर्नामेंट पर उठाए सवाल | Youth Congress raises questions on poker tournament in casino | Patrika News

युवा कांग्रेस ने कैसीनो में पोकर टूर्नामेंट पर उठाए सवाल

locationहुबलीPublished: Oct 23, 2021 12:19:06 am

Submitted by:

S F Munshi

युवा कांग्रेस ने कैसीनो में पोकर टूर्नामेंट पर उठाए सवाल

युवा कांग्रेस ने कैसीनो में पोकर टूर्नामेंट पर उठाए सवाल

युवा कांग्रेस ने कैसीनो में पोकर टूर्नामेंट पर उठाए सवाल

युवा कांग्रेस ने कैसीनो में पोकर टूर्नामेंट पर उठाए सवाल
पणजी
गोवा में युवा कांग्रेस ने राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई को ज्ञापन देकर गोवा सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल किया कि गोवा में स्कूल अभी भी बंद हैं, लेकिन तटीय राज्य में कैसीनो को संचालन शुरू करने की अनुमति है। वहीं, एक ऑफशोर कैसीनो में पोकर टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, ऐसा क्यों?
गोवा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरद मर्दोलकर ने कहा कि पोकर टूर्नामेंट राज्य में अराजकता पैदा करेगा और कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को बढ़ावा दे सकता है।
मर्दोलकर ने राज्यपाल को ज्ञापन में कहा, ऐसे समय में, जब राज्य में स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं है, सरकार इन कैसीनो को बड़े पैमाने पर टूर्नामेंट आयोजित करने की अनुमति दे रही है, जिससे हमारे राज्य के साथ-साथ हमारे देश में भी कोविड महामारी का बड़े पैमाने पर प्रसार हो सकता है।
युवा कांग्रेस ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि सरकारी अधिकारियों को गोवा और गोवा के हितों की रक्षा के लिए इस ऑर्बिट पोकर टूर्नामेंट को तुरंत रद्द करने का निर्देश दें, क्योंकि यह राज्य के हित में नहीं है। युवा कांग्रेस सरकार की सुस्ती का नाजायज फायदा उठाकर इन कसीनो को मासूमों की जिंदगी से नहीं खेलने देगी।
डेल्टिन रोयाल कैसीनो की ओर से आयोजित, ऑर्बिट-पोकर कैश फेस्टिवल को भारत के सबसे बड़े पोकर कैश फेस्टिवल के रूप में जाना जाता है, जो 20-24 अक्टूबर तक गोवा में आयोजित होने वाला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो