आंध्र प्रदेश में 3 निजी मेडिकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से सीटें बढ़ाने की हो रही है जांच
हैदराबादPublished: Sep 08, 2023 06:05:14 pm
मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा - विश्वविद्यालय अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा और अपनी वेबसाइट पर अपडेट भी पोस्ट करेगा


आंध्र प्रदेश में 3 निजी मेडिकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से सीटें बढ़ाने की हो रही है जांच
हैदराबाद . आंध्र प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के पर्यवेक्षण प्राधिकारी डॉ. वाईएसआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से फर्जी अनुमति पत्र पेश करने के आरोप में तीन निजी मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ जांच शुरू की है।
विश्वविद्यालय के कुलपति कोरुकोंडा बाबजी ने कहा कि तीन कॉलेज जीएसएल मेडिकल कॉलेज, राजामहेंद्रवरम; महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एमआईएमएस), विजयनगरम और शांतिराम मेडिकल कॉलेज, नंदयाला इस धोखाधड़ी में शामिल थे। बाबजी ने बताया कि हमने तीनों कॉलेजों के प्रिंसिपलों को बुलाया और उनसे अपना स्पष्टीकरण देने को कहा। हमने जांच शुरू कर दी है।
बाबजी के अनुसार, विश्वविद्यालय ने यह सोचते हुए कि अनुमति पत्र (एलओपी) वास्तव में परिषद द्वारा जारी किए गए थे, उन्हें स्वीकार कर लिया था। लेकिन मेडिकल काउंसिल से निर्देश मिलने पर कि वे नकली थे, उन्हें रद्द करना पड़ा। विश्वविद्यालय को काउंसलिंग (छात्रों को उनकी प्राथमिकता और रैंक के आधार पर कॉलेजों में सीटें आवंटित करना) की प्रक्रिया फिर से करनी पड़ी है।