scriptआंध्रप्रदेश में 30 करोड़ की नगदी, करोड़ों की शराब बरामद | 30 crores cash, crores of liquor recovered in Andhra Pradesh | Patrika News

आंध्रप्रदेश में 30 करोड़ की नगदी, करोड़ों की शराब बरामद

locationहैदराबादPublished: Mar 14, 2019 08:16:20 pm

Submitted by:

Prateek

आचार संहिता लागू होने के 4 दिनों में 13 किलो सोना, 30 किलो चांदी भी जब्त…
 

cash file photo

cash file photo

(हैदराबाद): देश के साथ तेलुगु राज्यों में भी चुनाव का रंग चढ़ गया है। लोकसभा के चुनावों की तारीख आते ही धन ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आचार संहिता लागू होने के दो दिन के अंदर ही चुनाव आयोग ने आंध्रप्रदेश के कर्नूल में एक बस के अंदर 88 लाख नगदी पकड़ी। तेलुगु राज्य आंध्रप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी तारीखों का ऐलान होने के बाद आंध्रप्रदेश में अलग—अलग जगह से अब तक 30 करोड़ रूपए नगदी, 13 किलो सोना, 30 किलो चांदी और 1.3 करोड़ रुपयों की शराब जब्त की जा चुकी है।

 

विस्फोटक व नशीले पदार्थ भी जब्त

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के लागू होने के 4 दिन के अंदर ही 30 करोड़ रूपये नगदी बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन जांच के दौरान 30 करोड़ रुपयों सहित 1.3 करोड़ रुपयों की शराब, 13 किलो सोना और 30 किलो चांदी बरामद हुई है। मुख्य चुनाव अफसर गोपाल कृष्णा द्विवेदी ने बताया कि 70 गाड़ियां, 190 जिलेटिन छाड़ियाँ, 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 124 किलो गांजा भी जब्त किया गया है।


बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य में निष्पक्ष विधानसभा और लोक सभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 6,600 फ्लाइंग स्क्वाड, 6,160 स्थैतिक निगरानी दल और वीडियो निगरानी दल तैनात किए हैं। इसी दौरान कानून और व्यवस्था के लिए 31 सीमा चौकियां, 18 मोबाइल पार्टी चौकियों की स्थापना की गई है इसके अलावा सभी एहतियाती कदम उठाए गए है। बता दें कि 25 संसदीय क्षेत्रों के आँध्रप्रदेश राज्य में 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो