scriptहैदराबाद से आंध्र के लिए चलेगी विशेष बसें, यूं उठा सकते है लाभ | Andhra Pradesh News: Buses To start From Hyderabad To AP On 16 May | Patrika News

हैदराबाद से आंध्र के लिए चलेगी विशेष बसें, यूं उठा सकते है लाभ

locationहैदराबादPublished: May 15, 2020 08:32:07 pm

Submitted by:

Prateek

Andhra Pradesh News: राज्य सरकार अब लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद समेत तेलंगाना के अन्य क्षेत्रों में फंसे प्रदेशवासियों को वापस लाने के प्रयास में जुट गई (Buses To start From Hyderabad To AP On 16 May) है…

हैदराबाद से आंध्र के लिए चलेगी विशेष बसें, यूं उठा सकते है लाभ

file photo

(नेल्लोर): लॉक डाउन के दौरान अलग-अलग राज्यों में फसे लोगों को अपने घरों तक पहुँचाने के लिए राज्य सरकार तय कदम उठा रही है। इसके बाद राज्य सरकार अब लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद समेत तेलंगाना के अन्य क्षेत्रों में फंसे प्रदेशवासियों को वापस लाने के प्रयास में जुट गई है।


हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के लिए 16 मई से विशेष बस सेवाएं शुरू होने जा रही है। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाएगा। केंद्र और राज्य के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लोग यात्रा कर सकेंगे। लोग आरटीसी के पोर्टल पर सुविधा का लाभ हासिल कर सकते हैं। पोर्टल पर दिए गए आवेदन के माध्यम से वे अपना टिकट बुक करा सकते हैं। उन्हें घर पहुंचने से पहले जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन में रहना होगा और इस आधार पर ही उनके टिकट मंजूर किए जाएंगे। वरिष्ठ अधिकारी इस संदर्भ में बस सेवाओं की व्यवस्था कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो