scriptनोटबंदी से तेलंगाना में कृषक संकट बढ़ा : कांग्रेस  | Farmers in Crisis After Note Ban in telangana : congress | Patrika News
हैदराबाद

नोटबंदी से तेलंगाना में कृषक संकट बढ़ा : कांग्रेस 

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा है कि नोटबंदी से तेलंगाना में कृषक संकट बढ़ा गया है…

हैदराबादNov 27, 2016 / 11:48 pm

भूप सिंह

500 and 1000 currency ban

500 and 1000 currency ban

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा है कि नोटबंदी से तेलंगाना में कृषक संकट बढ़ा गया है। रेड्डी ने रविवार को महबूबनगर जिले के अचमपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कृषि ऋण नहीं मिलने से तेलंगाना के किसान पहले से ही संकट से जूझ रहे थे। 

सूखा पडऩे के कारण यहां के किसानों की चार फसल खराब हो गई। किसान अच्छी बारिश होने के कारण इस बार रबी की अच्छी फसल की उम्मीद लगा रहे थे तभी सरकार ने नोटबंदी लागू कर दी। इससे राज्य के लाखों किसान प्रभावित हो गए।

उन्होंने राज्य सरकार से किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि बुआई के समय किसानों को कोई दिक्कत नहीं आ सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो