हैदराबादPublished: Oct 07, 2020 10:35:48 pm
Prateek Saini
शातिर ठग 100 दिन में लोगों को पैसा डबल करने का लालच देकर जाल में फंसाते थे (Online Trading Thug Claimed To Make Money Double Andhra Pradesh Police Arrested) (Andhra Pradesh News) (Nellore Police) (Cyber Crime) (Online Thugi)...
(नेल्लोर): आंध्र प्रदेश पुलिस के हत्थे एक ऐसा गिरोह चढ़ा है, जो ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी कर पैसे लूटता था। शातिर ठग 100 दिन में लोगों को डबल करने का लालच देकर जाल में फंसाते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके ठगी करने के तरीके का खुलासा किया है।