scriptTamil Nadu devotees donate Rs 5 crore to Tirupati temple | तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान | Patrika News

तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान

locationहैदराबादPublished: Aug 08, 2023 06:22:25 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला में है तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर
नौ दानदाताओं के समूह ने तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम को दिया दान

 

तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान
तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान
तिरूमला. चेन्‍नई के वेंकटनारायण रोड िस्थत श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के विस्तार के लिए 9 दानदाताओं के एक समूह ने 5 करोड़ 11 लाख रुपए का दान किया है। यह राशि तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम को भेंट की गई है। दानदाताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अन्नमय्या भवन में मंदिर निकाय के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी को डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सौंपा है। दान से मिली राशि का उपयोग मंदिर की भूमि खरीदने के लिए किया जाएगा। तमिलनाडु राज्य के लिए टीटीडी की स्थानीय सलाहकार समिति (एलएसी) के अध्यक्ष शेखर रेड्डी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.