scriptकोरोना वायरस के दौर में लिया जन्म, परिजनों ने रख दिएं अनोखे नाम | Two New Born Babies Named As Corona Kumar And Corona Kumari In Andhra | Patrika News

कोरोना वायरस के दौर में लिया जन्म, परिजनों ने रख दिएं अनोखे नाम

locationहैदराबादPublished: Apr 08, 2020 08:35:21 pm

Submitted by:

Prateek

यह पहला घटनाक्रम नहीं है जहां महामारी पर नवजात बच्चों का नाम रखा गया (Two New Born Babies Named As Corona Kumar And Corona Kumari In Andhra) है…

कोरोना वायरस के दौर में लिया जन्म, परिजनों ने रख दिएं अनोखे नाम

कोरोना वायरस के दौर में लिया जन्म, परिजनों ने रख दिएं अनोखे नाम

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में दो परिवारों ने नवजात बच्चों को अनोखा नाम दिया। कडपा जिले के वेमपल्ली मंडल में दो गर्भवती महिलाएं एक ही निजी अस्पताल में भर्ती हुए। दोनों महिलाओं ने एक-एक बच्चे को जन्म दिया। एक महिला को बेटा हुआ और दूसरी को बेटी। बच्चे कोरोना वायरस महामारी के बीच पैदा हुए इसलिए दोनों के माता-पिता ने बच्चों का नाम कोरोना कुमार और कोरोना कुमारी रख दिया।

 

एक बच्चे के माता-पिता

कोरोना वायरस के दौर में लिया जन्म, परिजनों ने रख दिएं अनोखे नाम

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों का 5 अप्रैल को हुआ था। बेटे की माँ शशिकला वेमपल्ली मंडल के तल्लापल्ली गांव की निवासी है जबकि बेटी की मां रमादेवी वेमपल्ली मंडल के आलिरेड्डी गांव की रहने वाली है। दोनों बच्चों के माता-पिता ने डॉक्टर बाशा से मश्वरा कर, बच्चों का नाम कोरोना कुमार और कोरोना कुमारी रखा।


बता दें कि, यह पहला घटनाक्रम नहीं है जहां महामारी पर नवजात बच्चों का नाम रखा गया। इससे पहले छत्तीसगढ़ में माता-पिता ने जुड़वे बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखा था। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की वजह से लॉक डाउन के दौरान पैदा हुए एक बच्चे का नाम लॉक डाउन रखा गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो