scriptतेलंगाना में दो हादसों में 20 जनो की मौत | 20 deaths in two accidents in Telangana | Patrika News
हैदराबाद तेलंगाना

तेलंगाना में दो हादसों में 20 जनो की मौत

तेलंगाना में पिछले 24 घंटो में दो हादसों में 20 जनो की मौत हो गई

हैदराबाद तेलंगानाJun 25, 2018 / 08:14 pm

Prateek

accident

accident

मोइनुद्दीन खालिद की रिपोर्ट…

(हैदराबाद): तेलंगाना में पिछले 24 घंटो में दो हादसों में 20 जनो की मौत हो गई। रंगा रेड्डी जिले में सोमवार को कार और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण भिड़त में 5 लोगों की मौत हुई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंचल के पास लिंगमपल्ली गेट पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो में सवार करीब 10 महिलाएं हैदराबाद जा रही थीं।

 

इससे पूर्व रविवार को यादाद्री जिले में एक ट्रेक्टर के नहर में गिरने से 14 श्रमिक महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी। दस जने जख्मी हो गए थे। ट्रेक्टर में सवार 3 बच्चे लापता हैं। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने नहर से लोगों को निकाला। इस बीच ट्रेक्टर का ड्राइवर भाग गया। सभी घायलों को रमागुडेम अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसा सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर नहर में लुढ़क गया। कुछ घायल महिलाओं ने बताया कि ट्रेक्टर चालक एक हाथ से स्टीयरिंग संभाल कर दूसरे हाथ से सिगरेट फूंक रहा था। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

बढते हादसों के साथ बढ रही मरने वालो की संख्या

इधर देश के अन्य राज्यों में हो रही भारी बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। कई इलाकों में तो बारिश ने लोगों की जान भी ले ली है। ऐसे ही मामले मुंबई और अरूणाचल प्रदेश से सामने आए। ईटानगर के में भारी बारिश के कारण भूस्लखन हो गया। जमीन धसी तो पांच मजदूर इसमे दब गए। दबने से मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर मुंबई में भी तीन लोगों की बारिश में बहने से मौत हो गई।

Home / Hyderabad Telangana / तेलंगाना में दो हादसों में 20 जनो की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो