scriptतेलंगाना कांग्रेस को बड़ा झटका,4 एमएलसी टीआरएस में शामिल | 4 MLC of congress join TRS in telangana | Patrika News

तेलंगाना कांग्रेस को बड़ा झटका,4 एमएलसी टीआरएस में शामिल

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Dec 22, 2018 03:00:16 pm

Submitted by:

Prateek

कांग्रेस,टीआरएस की धुरविरोधी पार्टियों में से एक है जिसने हर मोर्चे पर पार्टी को घेरने का प्रयास किया है…

(हैदराबाद): कांग्रेस को शुक्रवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब तेलंगाना कांग्रेस के 4 एमएलसी सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए। तेलंगाना कांग्रेस के विधान परिषद के 4 सदस्यों ने विधान परिषद के अध्यक्ष के.स्वामी गौड़ से मुलाकात कर, उन्हे ऊपरी सदन में सत्ताधारी टीआरएस के साथ मिलाने का आग्रह किया।


तेलंगाना कांग्रेस के विधान परिषद के सदस्य एम्.एस.प्रभाकर राव, टी.संतोष कुमार, के.दामोदर रेड्डी और अकुला ललिता ने अध्यक्ष से मुलाकात कर, अपनी याचिका प्रस्तुत की। संविधान के 10वें शेड्यूल के पैराग्राफ 4 के अनुसार कांग्रेस के 6 एमएलसी हैं और उनमें से 4 टीआरएस में शामिल हो सकते हैं। इसी आधार पर उपरोक्त विधायकों ने अध्यक्ष गौड़ को अपनी याचिका सौंपी है। अध्यक्ष गौड़ ने चारों विधायकों को टीआरएस में विलय करने पर मोहर भी लगा दी है।

 

बता दें कि कांग्रेस,टीआरएस की धुरविरोधी पार्टियों में से एक है जिसने हर मोर्चे पर पार्टी को घेरने का प्रयास किया है। ऐसे में कांग्रेस के चार एमएलसी का टीआरएस में शामिल होना पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो