scriptअंतरजातीय विवाह करने पर पिता ने बेटी और दामाद पर सरेराह किया हमला | father attaked on daughter and son in law in heydrabad | Patrika News

अंतरजातीय विवाह करने पर पिता ने बेटी और दामाद पर सरेराह किया हमला

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Sep 19, 2018 08:50:42 pm

Submitted by:

Prateek

भरी सड़क पर दिन दहाड़े हमले से क्षेत्र में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई…

couple photo

couple photo

(हैदराबाद): नलगोंडा में जातिगत भेदभाव के चलते ससुर की ओर से सुपारी देकर अपने दामाद की हत्या करवाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि हैदराबाद से ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। यहां पर अपनी बेटी के अंतरजातीय विवाह करने से नाराज पिता ने सरेराह अपने दामाद व बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया। इस हमले में बुरी तरह से घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले में घायल युवती जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है।

 


पहले किया पीछा फिर किए ताबड़तोड़ वार

पिछले सप्ताह एक जोड़े माधवी (20) और संदीप (23) ने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध पिछले हफ्ते अंतरजातीय विवाह किया था। बुधवार को विवाह से नाखुश लड़की के पिता मनोहर ने इस नवविवाहित जोड़े पर बीच सड़क पर तेज धार वाले हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। लड़की का पिता मनोहर पहले से ही इस जोड़े का का पीछा कर रहा था। एसआर नगर में मनोहर ने आराम से अपने बैग में रखा धारदार हथियार निकाला और माधवी और संदीप पर दरांती से हमला कर दिया। भरी सड़क पर दिन दहाड़े हमले से क्षेत्र में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई।

 

 

रोकने पर भी नहीं रूका आरोपी पिता

पंजागुट्टा पुलिस थाने के एसीपी विजय कुमार के अनुसार, कुछ राहगीरों ने उसको रोकने की भी कोशिश की, तो उसने दरांती दिखा कर उन्हें भी धमकाया और दूर रहने की हिदायत दी। बाद में उसके जाने के बाद लोगों ने मरणासन्न हालत में युवती को अस्पताल में दाखिल कराया। युवक संदीप को भी दरांती के घाव लगे हैं।


ससुर ने करवाई अपने दामाद की हत्या

गौरतलब है कि नलगोंडा में दलित युवक से शादी करने के बाद नाराज चल रहे युवती के पिता ने अपने दामाद की हत्या करवा दी थी। युवक की हत्या करने के लिए किलर को एक करोड रूपए में सुपारी दी गई थी। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस हत्या करने वाले बिहार निवासी किलर को भी पुलिस पकड़कर हैदराबाद ले आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो