scriptइस बार ईद पर नहीं होगा ‘ये’ काम, सबकी भावनाओं को मिलेगा सम्मान | Muslims of Telangana wiil avoid immolate cow on Eid | Patrika News

इस बार ईद पर नहीं होगा ‘ये’ काम, सबकी भावनाओं को मिलेगा सम्मान

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Jul 19, 2019 11:04:22 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

Telangana: तेलंगाना ( Telangana ) में मुस्लिम समाज के अलग अलग संगठनों के महासंघ ‘यूनाइटेड मुस्लिम फोरम’ ने मुस्लिम समुदाय से गाय ( Cow ) की क़ुर्बानी नहीं देने की अपील की है। फोरम में शामिल तामीर—ए—मिल्लत…

Muslims of Telangana wiil avoid immolate cow on Eid

इस बार ईद पर नहीं होगी गाय की कुर्बानी

हैदराबाद. तेलंगाना ( Telangana ) में मुस्लिम समाज के अलग अलग संगठनों के महासंघ ‘यूनाइटेड मुस्लिम फोरम’ ने मुस्लिम समुदाय से गाय ( Cow ) की क़ुर्बानी नहीं देने की अपील की है। फोरम में शामिल तामीर—ए—मिल्लत के एक पदाधिकारी ने बताया कि अन्य समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बकरीद के मौके पर गाय की कुर्बानी नहीं देने का निर्णय तेलंगाना के मुस्लिम समुदाय ने लिया है। फोरम ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार से भी उपाय करने की भी गुजारिश की है। चांद के दिखाई देने पर ईद-उल-अजहा का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जा सकता है। उधर, संगठन ने तेलंगाना सरकार से स्वयंभू गौ रक्षकों की ओर से गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा ( Mob Lynching ) के खिलाफ भी कदम उठाने का आग्रह किया है गौरतलब है कि राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने भी बुधवार को मुस्लिम समुदाय से बकरीद पर गाय की कुर्बानी नहीं देने की अपील की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो