
तेलंगाना में रात का कर्फ्यू लागू, सीएम ने गायब नेताओं को लताड़ा
हैदराबाद: कोरोना पर काबू पाने के लिए तेलंगाना में मंगलवार शाम 7 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। शाम 6 बजे ही सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। हालांकि किसानों को अपने खेतों में काम करने की इजाजत दी गई है।
मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में रात के कर्फ्यू की घोषणा करते हुए कहा कि लोगों को इस कर्फ्यू को गंभीरता से लेना चाहिए, वरना कोरोना पर काबू पाना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने जनता से 24 घंटों का कर्फ्यू लागू करने पर मजबूर न करने का आग्रह किया। केसीआर ने कहा कि अमरीका में सेना बुलानी पड़ी है। कई जगह शूट एट साईट के आदेश हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि ऐसे हालत बनाने के लिए मजबूर मत कीजिए।
जनता को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नेताओं पर बरस पड़े। उन्होंने नेताओं से सवाल किया कि सभी सांसद, विधायक, स्थानीय निकाय के सदस्य कहाँ है? क्या कोरोना से निपटने की जिम्मेदारी सिर्फ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोगों की है? मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को समझाने के लिए नेताओं को भी सडकों पर होना चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री केसीआर दुकानदारों को कालाबाजारी न करने की वार्निंग दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई कालाबाजारी करता है तो पीढ़ी एक्ट के तहत केस बुक किये जाएंगे और दुकानों के लाइसेंस सीज कर दिए जाएंगे।
Published on:
24 Mar 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहैदराबाद तेलंगाना
तेलंगाना
ट्रेंडिंग
