Telangana : युवती की मौत के बाद बहन लापता, अब ऑडियो संदेश आया सामने
हैदराबाद तेलंगानाPublished: Aug 31, 2023 06:37:02 pm
जगतियाल के कोरुटला में सोमवार रात अपने घर पर संदिग्ध हालात में मृत मिली युवती की लापता बहन ने अपना ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी करके खुद को बेकसूर बताया। इसके बाद से युवती की मौत रहस्य गहरा गया है


Telangana : युवती की मौत के बाद बहन लापता, अब ऑडियो संदेश आया सामने
जगतियाल के कोरुटला में सोमवार रात अपने घर पर संदिग्ध हालात में मृत मिली युवती की लापता बहन ने अपना ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी करके खुद को बेकसूर बताया। इसके बाद से युवती की मौत रहस्य गहरा गया है। गौरतलब है कि दीप्ति (22) भीमुनिडुब्बा स्थित अपने आवास में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिली थी। जबकि उसकी बहन चंदना लापता थी। पुलिस ने मृतका के घर से शराब की बोतलें बरामद कीं।