script19 नवंबर को दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर आएंगी सोनिया गांधी, प्रचार कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मांगेगी वोट | Sonia Gandhi visit Telangana on 19 to campaigning congress candidates | Patrika News

19 नवंबर को दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर आएंगी सोनिया गांधी, प्रचार कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मांगेगी वोट

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Nov 13, 2018 04:17:03 pm

Submitted by:

Prateek

प्रचार के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई है…

soniya gandhi file photo

soniya gandhi file photo

(हैदराबाद): देश के पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण लगभग पूरा देश चुनावी माहौल में रंगा हुआ दिखाई देता है। इन विधानसभा चुनावों का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर दिखाई देगा ऐसा बताया जाता है। ऐसे में बीजेपी— कांग्रेस दोनों के लिए इन चुनावों में जीत हासिल करना नाक की बात बन गया है। ऐसे में दोनों ही दल अपनी मेहनत में किसी भी तरह की कसर नहीं छोडना चाहते है। इसलिए प्रचार के लिए भी विशेष रणनीति बनाई गई है। बात करे तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तो कांग्रेस की ओर से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करती नजर आने वाली है।


दो दिन के तेलंगाना दौरे पर सोनिया गांधी

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायन्स (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी 19, 20 नवंबर को तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह गजवेल जाएंगी। सोनिया गांधी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करेंगी और उनके लिए वोट मांगेगी।


चुनाव के लिए जारी हुई अधिसूचना,कांग्रेस के 65 उम्मीदवारों की घोषणा

बता दें कि तेलंगाना चुनाव के लिए सोमवार 12 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 19 नवंबर है। 20 नवंबर को कागजात की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 नवंबर तय की गई है। मतदान 7 दिसंबर को होगा और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी। कांग्रेस की ओर से भी सोमवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई जिसमें 65 लोगों के नाम शामिल किए गए है। हालांकि आज नामांकन के दूसरे दिन तक किसी कांग्रेसी उम्मीदवार के नामांकन भरने की कोई ख़बर नहीं है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस बची सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी। 19 तक सभी उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल हो जाएगा। इसके बाद सोनिया 19 नवंबर को तेलंगाना आकर प्रत्याशियों के प्रचार में जुटेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो