scriptStory of Dusharla Satyanarayan who convert 70 acre land into forest | तेलंगाना में अकेले आदमी ने उगा दिया 70 एकड़ का जंगल, खुद के लिए बनाई झौंपड़ी | Patrika News

तेलंगाना में अकेले आदमी ने उगा दिया 70 एकड़ का जंगल, खुद के लिए बनाई झौंपड़ी

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Sep 12, 2021 03:54:45 pm

मात्र 27 वर्ष की उम्र में दुशार्ला सत्यनारायण अपनी नौकरी छोड़कर अपने गांव आ गए और अपनी पुश्तैनी जमीन को प्रकृति का स्वर्ग बनाने में लग गए।

durshala_satyanarayan.jpg
नई दिल्ली। आदमी अगर मन में ठान लें तो क्या नहीं किया जा सकता। जिस काम को लाखों-करोड़ों रुपए लगाकर भी सरकारें नहीं कर पाती, उसी काम को तेलंगाना के रहने वाले दुशार्ला सत्यनारायण ने अकेले अपने दम पर कर दिखाया है। उन्होंने बिना किसी से कोई सहयोग लिए 70 एकड़ का एक जंगल खडा़ कर दिया है जिसमें आज सैंकड़ों किस्म के पेड़-पौधे उगे हुए हैं तथा अनगिनत पशु-पक्षियों का घर बना हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.