scriptTelangana ACB catches junior assistant red-handed taking bribe | तेलंगाना एसीबी ने कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा | Patrika News

तेलंगाना एसीबी ने कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Nov 04, 2023 06:11:23 pm

Submitted by:

Deendayal Koli

आरोपी वेग्यारापु अरुण कुमार को एसीबी ने उसके कार्यालय में तब पकड़ा जब उसने पिलेवर राजू के माध्यम से इस जिले के चकपल्ली गांव के शिकायतकर्ता एस सैयद कलीम (38) से आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी और स्वीकार की।

तेलंगाना एसीबी ने कनिष्ठ सहायक को रिश्वत रंगे हाथ पकड़ा
तेलंगाना एसीबी ने कनिष्ठ सहायक को रिश्वत रंगे हाथ पकड़ा
तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार को निर्मल जिले में उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
एसीबी सूत्रों के अनुसार शनिवार लगभग 11:32 बजे आरोपी वेग्यारापु अरुण कुमार को एसीबी ने उसके कार्यालय में तब पकड़ा जब उसने पिलेवर राजू के माध्यम से इस जिले के चकपल्ली गांव के शिकायतकर्ता एस सैयद कलीम (38) से आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी और स्वीकार की।
एसीबी की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि कुमार ने शिकायतकर्ता के पिता के आवासीय घर से संबंधित गिफ्ट डीड (उपहार विलेख) को कलीम के नाम पर पंजीकृत करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
इस तरह कनिष्ठ सहायक ने अपना सार्वजनिक कर्तव्य अनुचित और बेईमानी से निभाया। एक अन्य आरोपी पिलेवर राजू के दोनों हाथों की अंगुलियों के रासायनिक परीक्षण में सकारात्मक परिणाम मिले और रिश्वत की राशि उसके कब्जे से बरामद कर ली गई। विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और एसपीई तथा एसीबी मामलों के विशेष न्यायाधीश, करीमनगर के समक्ष पेश किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.