scripttelangana will achieve the target of greenery in 33 percent land area | तेलंगाना 33 प्रतिशत भूभाग में हरियाली का लक्ष्य हासिल करेगा | Patrika News

तेलंगाना 33 प्रतिशत भूभाग में हरियाली का लक्ष्य हासिल करेगा

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Sep 11, 2023 06:37:19 pm

Submitted by:

Deendayal Koli

तेलंगाना के लिए 33 प्रतिशत भूभाग को वन और हरित क्षेत्र बाने के लक्ष्य को हासिल करने के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराया।

तेलंगाना 33 प्रतिशत भूभाग में हरियाली का लक्ष्य हासिल करेगा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने वन शहीद दिवस पर वनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है हरित तेलंगाना के लिए 33 प्रतिशत भूभाग को वन और हरित क्षेत्र बाने के लक्ष्य को हासिल करने के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री ने वन शहीद दिवस पर प्रदेश के वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आइए तब तक मिलकर काम करें जब तक हम हरित तेलंगाना के लिए अपने लक्ष्य 33 प्रतिशत हरितता को हासिल नहीं कर लेते। वन, पर्यावरण और हरियाली के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। इसीलिए हमने तेलंगाना के शुरुआती दिनों में संतुलित पर्यावरण के लिए योजनाएं तैयार की हैं। केसीआर ने कहा कि अब एक दशक के उस संकल्प का परिणाम हम तेलंगाना में देख रहे हैं। सरकार ने वनों को बहाल कर हरियाली बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज हम 'तेलंगानाकु हरितहरम' कार्यक्रम के सभी वर्गों के समर्थन से आश्चर्यजनक परिणाम देख रहे हैं। हैदराबाद जैसे कंक्रीट शहर में भी हरियाली में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण हैदराबाद को 'इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चरल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' द्वारा प्रस्तावित 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड - 2022' प्राप्त हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.