scriptThe youth riding the bike took away the bag | बाइक सवार युवक ले गए बैग | Patrika News

बाइक सवार युवक ले गए बैग

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Sep 24, 2023 11:04:08 pm

तेलगांना पुलिस ने जारी किया वीडियो

telgana11.jpg

हैदराबाद. तेलंगाना स्टेट पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नसीहत दी है कि आप यदि वाहन से जा रहे है तो कीमती वस्तुएं वाहन में न छोड़े। गाड़ी पार्क करने के बाद कीमती सामान अपने साथ लेकर जाएं। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों पुलिस ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कीमती सामान या पैसा वाहनों में नहीं रखना चाहिए। आप जहां भी वाहन से जाएं, अपने निजी कामों के लिए पैसे अपने साथ रखें। इस संबंध में पुलिस ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बाइक सवार दो युवक आते है और कार का सीसा तोड़कर बैग ले जाते है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.