इंडियन रीजनल

यह चीला करेगा कॉलेस्ट्रोल कंट्रोल

हाई कॉलेस्ट्रॉल होने पर हर चीज बहुत सोच समझकर खानी होती है। हालांकि अलसी वाला चीला उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

Nov 04, 2017 / 04:53 pm

अमनप्रीत कौर

alsi ka cheela

हाई कॉलेस्ट्रॉल होने पर हर चीज बहुत सोच समझकर खानी होती है। हालांकि अलसी वाला चीला उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसे बनाना भी आसान है और इसे बेहद कम तेल का इस्तेमाल कर बनाया जा सकता है। यहां पढ़ें अलसी का चीला बनाने की रेसिपी
सामग्री –

गेहूं का आटा – 1 कप (150 ग्राम)
अलसी का आटा – 1/4 कप (20 ग्राम)
दही – ½ कप
हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
तेल – 2-3 टेबल स्पून
अदरक पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
काली मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच
नमक – ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि –

गेहूं और अलसी के आटे को एक बडे़ प्याले में निकाल लीजिए इसमें फैंटा हुआ दही डालकर मिक्स करें और थोडा़ थोडा़ पानी डालते हुए गुठलियां खतम होने तक घोल लीजिए। मिश्रण को दोसे के घोल जैसा पतला बना कर तैयार कर लीजिए।
अब इस घोल में नमक, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, अदरक और थोडा़ सा हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। इस घोल को 10-15 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए।

चीला बनाने के लिए घोल तैयार है। तवा को गरम होने के लिय गैस पर रखिए, तवे पर थोडा़ सा तेल डालकर नैपकिन पेपर या गीले कपड़े से फैलाते हुए तवे को चिकना कर लीजिए, आग को धीमा रखिए, हल्के गरम तवे पर १ या २ बड़ा चमचा घोल भर कर मिश्रण डालिए और चमचे से ही पतला, गोल चीला फैलाइए, अब थोडा़ सा तेल चीले के चारों ओर गोलाई में डालिये और थोडा सा तेल चीले के ऊपर चारों ओर छिड़कते हुए डालिए। आग को मीडियम कर लीजिए।
 

चीले की ऊपर की सतह का कलर बदलने और निचली सतह गोल्डन ब्राउन होने तक सेकिए, कल्छी की सहायता से चीले को पलटिए और इस सतह को भी ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिए, सिका हुआ चीला प्लेट में निकाल लीजिए।
दूसरा चीला बनाने के लिए गैस को धीमा कर दीजिए, तवे पर पानी के छींटे डालकर तवे को थोडा़ ठंडा कर लीजिए और कपडे़ से पोंछ लीजिए। अब घोल को पहले की भांति तवे पर इसी प्रकार डाल कर सेक कर उतार लीजिए। सारे चीले इसी तरह सेक कर तैयार कर लीजिए।
अलसी के स्वादिष्ट चीले बनकर के तैयार हैं, इस चीला को हरे धनिया की चटनी टमैटो सॉस, नारियल की चटनी या दही में से किसी के भी साथ परोसिए और खाइए।

संबंधित विषय:

Home / Recipes / Recipes Regional / यह चीला करेगा कॉलेस्ट्रोल कंट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.