रायपुर

गड़बड़ी की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों की मौजूदगी में हुई एंटीजन किट जांच

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) ने कोरोना जांच के लिए खरीदी गई एंटीजन किट में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कंपनी को तलब किया है।

रायपुरNov 27, 2020 / 02:50 pm

Bhawna Chaudhary

दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले।

रायपुर. छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) ने कोरोना जांच के लिए खरीदी गई एंटीजन किट में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कंपनी को तलब किया है। गुरुवार को किट सप्लायर कंपनी मायलैब के अधिकारी और टेक्नीशियन रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सीजीएमएससी के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्हें किट के बारे में जानकारी दी गई।

इसके बाद कंपनी के अधिकारी रायपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के साथ कोरोना जांच केंद्र पहुंचे। जिलों द्वारा वापस लौटाई गई किट की रेंडम जांच की।

सीजीएमएससी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के अधिकारी शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मायलैब कंपनी से 5 लाख किट खरीदी गई थीं।

इनमें से 1 लाख, के लॉट वाली किट में नतीजे को लेकर शिकायत है। जो गुरुवार को हुई जांच में कई जगहों पर प्रमाणित भी हुई है। अब किट वापसी और रिप्लेसमेंट संबंधित निर्णय शुक्रवार को लिया जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.