scriptBastar Dussehra: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में लाखों खर्च, लेकिन पीढ़ियों से ये कारीगर सिर्फ चावल-दाल पर बना रहे रथ | Bastar Dussehra: Read special story on most popular Bastar Dussehra | Patrika News
इंडियन रीजनल

Bastar Dussehra: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में लाखों खर्च, लेकिन पीढ़ियों से ये कारीगर सिर्फ चावल-दाल पर बना रहे रथ

Bastar Dussehra: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा का रथ निर्माण सदियों से झारउमरगांव और बेड़ा उमरगांव के ग्रामीण करते आ रहे हैं। इन गांवों के कारीगर रात-दिन मेहनत करके रथ का निर्माण करते हैं, लेकिन लाखों खर्च कर आयोजित होने वाले बस्तर दशहरा में कारीगरों को सिर्फ दाल-चावल दिया जाता है।

जगदलपुरSep 30, 2021 / 05:23 pm

Ashish Gupta

bastar_dussehra.jpg

Bastar Dussehra: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में लाखों खर्च, पीढ़ियों से ये कारीगर सिर्फ चावल-दाल पर बना रहे रथ

जगदलपुर. Bastar Dussehra: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा का रथ निर्माण सदियों से झारउमरगांव और बेड़ा उमरगांव के ग्रामीण करते आ रहे हैं। इन गांवों के कारीगर रात-दिन मेहनत करके रथ का निर्माण करते हैं, लेकिन लाखों खर्च कर आयोजित होने वाले बस्तर दशहरा में कारीगरों को सिर्फ दाल-चावल दिया जाता है। कारीगर सालों से प्रशासन से मानदेय देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
बस्तर दशहरा में 20 फीट ऊंचा और 45 फीट लंबा दो मंजिला रथ तैयार करने में 15 से 20 दिन का वक्त लगता है। इस समय 80 से 90 ग्रामीण रथ का निर्माण कर रहे हैं, जिनकी शासन से अपेक्षा है कि उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। ताकि आने वाली पीढ़ी में रथ निर्माण को लेकर उत्साह बना रहे। फिलहाल दो गांवों को 21-21 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
बेड़ाउमरगांव के मोतीराम ने कहा, हमारी पीढ़ियां रथ निर्माण करती आ रही हैं। हमारे बगैर रथ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है। जिसमें कई दिनों की मेहनत लगती है। पर हमें किसी भी तरह का मेहनताना नहीं दिया जाता है। रथ परिक्रमा के दौरान भी यदि रथ का चक्का निकल जाता है, तो उसे लगाने का काम हम ही करते हैं।
झारउमरगांव के पीलू ने कहा, बस्तर दशहरा बगैर रथ के निर्माण बिना पूर्ण नहीं हो सकती है। झारउमरगांव और बेड़ा उमरगांव के ग्रामीण रथ निर्माण का कार्य करते आ रहे हैं। जिनकी समस्याओं और को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है।
झारउमरगांव के बलदेव बघेल ने कहा, दशहरा के समय हम रथ का निर्माण करते हैं, बाकी समय खेती-किसानी। सभी आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। यदि शासन की ओर से मेहनताना दिया जाता है, तो हमें खुशी होगी। दशहरा में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, पर हमें किसी तरह का मानदेय नहीं दिया जाता है।
तहसीलदार जगदलपुर पुष्पराज पात्र ने कहा, कारीगरों के गांवों को निर्धारित प्रोत्साहन राशि 21-21 हजार रुपए दी जाती है। मानदेय की मांग वे कर रहे हैं जिसे शासन स्तर पर पूरा किया जाना ही संभव है।

Home / Recipes / Recipes Regional / Bastar Dussehra: ऐतिहासिक बस्तर दशहरा में लाखों खर्च, लेकिन पीढ़ियों से ये कारीगर सिर्फ चावल-दाल पर बना रहे रथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो