scriptबच्चों के लिए बनाएं चीज नमकपारे | Cheese Namakpara recipe | Patrika News

बच्चों के लिए बनाएं चीज नमकपारे

Published: Aug 01, 2018 04:43:55 pm

बच्चों को स्नैक्स बहुत पसंद होते हैं। बाजार से फास्टफूड खिलाने की बजाए आप घर में उनके लिए चीज नमकीनपारे बना सकते हैं

cheese namakpare

cheese namakpare

बच्चों को स्नैक्स बहुत पसंद होते हैं। बाजार से फास्टफूड खिलाने की बजाए आप घर में उनके लिए चीज नमकीनपारे बना सकते हैं। इन्हें बनाना आसान है और इन्हें एयरटाइट डिब्बे में बंद कर लंबे समय के लिए स्टोर किया जा सकता है। यहां पढ़ें चीज नमकपारे बनाने की रेसिपी –
सामग्री –

मैदा- 1.25 कप (150 ग्राम)
प्रोसेस्ड चीज- ½ कप (50 ग्राम) (कद्दूकस किया हुआ)
घी- 2 टेबल स्पून
गुनगुना दूध- ½ कप
नमक- ⅓ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
अजवायन- ⅓ छोटी चम्मच (बारीक कुटी हुई)
तेल- तलने के लिए
विधि –

किसी बड़े प्याले में मैदा लेकर इसके बीच में थोड़ी सी जगह बना लीजिए। इसमें घी, नमक, कुटी हुई अजवायन और कद्दूकस किया हुआ प्रोसेस्ड चीज डाल दीजिए। सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए। इसमें थोड़ा- थोड़ा गुनगुना दूध डालते हुए हल्का सख्त आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए। गुंथे हुए आटे को 5 मिनिट मसल लीजिए। इतना आटा गूंथने में 1/4 कप दूध का इस्तेमाल हुआ है। आटे को ढककर 20 मिनिट तक रख दीजिए।
आटे के सैट होने पर इसे 4 मिनिट मसल लीजिए। नरम आटा तैयार है। आटे को चार बराबर भागों में बांट लीजिए। एक भाग उठाएं और बाकी को ढककर रख दीजिए ताकि आटा सूखे ना। आटे को मसलकर एकदम गोल लोई तैयार करके पतली शीट बेल लीजिए। शुरूआत में तो इसे उठाकर रखकर बेल लीजिए, लेकिन शीट थोड़ी सी बड़ी होने के बाद बोर्ड को ही घुमा-घुमाकर इसे किनारों से दबाव देते हुए बेलिए। पतली शीट बेलने के बाद, पिज्जा कटर या चाकू से इसे ½-3/4 इंच के टुकड़ों में काट लीजिए। नमकपारों का साइज और आकार आप अपनी पसंद के अनुसार रख सकते हैं।
कढ़ाही में तेल गरम होने रख दीजिए। तेल गरम होने पर इसमें एक नमकपारा डालकर चैक कर लीजिए कि तेल मध्यम गरम हुआ कि नहीं। नमकपारा सिक रहा है, तो तेल सही गरम है। नमकपारों को चाकू की मदद से बोर्ड से अलग करते हुए निकालकर तलने के लिए डाल दीजिए। कढ़ाही में जितने नमकपारे आ जाएं, उतने एक बार में सिकने के लिए डाल दीजिए।
नमकपारों को हल्का सा ब्राउन होने तक तल लीजिए। इन्हें तलने में ज्यादा समय नही लगता है। सिके हुए नमकपारों को कलछी से निकालकर एक छलनी में ही कढ़ाही के ऊपर ही डाल दीजिए ताकि अतिरिक्त तेल नमकपारों में से निकलकर कढ़ाही में ही वापस चला जाए। फिर, इन्हें नैपकिन पेपर बिछाकर रखी हुई प्लेट में डाल दीजिए। सारे नमकपारे इसी प्रकार तलकर तैयार कर लीजिए। बचे हुए नमकपारे भी इसी तरह बनाइए और तल लीजिए।
एक बार के नमकपारे तलने में 1 से 1.5 मिनिट लग जाता है। बच्चों के पसंदीदा चीजी नमकपारे तैयार हैं। इन्हें किसी भी समय स्नैक्स की तरह सर्व कर सकते हैं। इनको पूरी तरह ठंडा होने के बाद किसी भी एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिए और 15 से 20 दिन तक खाते रहिए।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो