इंडियन रीजनल

राष्ट्रीय तंगशूडो चैंपियनशिप पर छत्तीसगढ़ का कब्जा, 26 गोल्ड सहित 36 पदक जीते

नगर पहुंचने पर खिलाडिय़ों का हुआ स्वागत

Jan 25, 2020 / 10:38 am

Nakul Sinha

नगर पहुंचने पर खिलाडिय़ों का हुआ स्वागत

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय तंग सुणो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश से गए बच्चों ने 40 से अधिक मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। नगर की रिफ्रेश हब संस्था के प्रमुख राहुल शर्मा के नेतृत्व में गई टीम में डोंगरगढ़ के अलावा मोहारा, बोरतलाव, रामाटोला, खैरागढ़ व भिलाई से भी बच्चों ने भाग लिया था। कुल 65 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था तथा 37 पदक जीतकर उन्होंने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी। राहुल शर्मा के अनुसार स्पर्धा में देश के 22 राज्यों ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश के 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रदेश को प्रथम स्थान मिलने पर चौंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने 26 गोल्ड, 8 सिल्वर व दो कांस्य सहित 36 पदक प्राप्त किए।
इन बच्चों ने जीता मेडल
नगर के गौरव यादव, खेमराज, विवके, प्रियांशु ठाकुर, विशाल मिश्रा, सीधी सिसोदिया, चंद्रकला धुर्वे ने गोल्ड तथा नीरज राजपूत, वैभव राजपूत, रेहान खान, शुभ सिसोदिया व काजल देवांगन ने सिल्वर तथा सोहेल खान व डेरविड यादव ने कांस्य पदक जीतकर नगर का नाम रोशन किया।
जोरदार हुआ स्वागत
36 मेडल जीतकर आए नगर के बच्चों के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, वीरेंद्र अग्रवाल, गोपाल खेमुका, धनंजय गिरिधर, प्रदीप सिसोदिया, प्रेमानंद सिसोदिया, राजेश बर्मन, उमेश साहू, चमन समुंद्रे सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों को पुष्पाहार व गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।

Home / Recipes / Recipes Regional / राष्ट्रीय तंगशूडो चैंपियनशिप पर छत्तीसगढ़ का कब्जा, 26 गोल्ड सहित 36 पदक जीते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.