उच्च गुणवत्ता वाला जी-12 ग्रेड का कोयला निकाला जाएगा खदान से
219 मिलियन टन से अधिक कोयला निकाला जाएगा
पेलमा कोलियरीज 20 वर्षों तक खदान का करेगी संचालन
Chhattisgarh Coal Block News: रायपुर. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पेलमा खदान एमडीओ (माइन डेवलपर और ऑपरेटर) मोड के तहत छत्तीसगढ़ की पहली ओपनकास्ट खदान बन जाएगी। एसईसीएल (SECL) ने रायगढ़ क्षेत्र में स्थित पेलमा ओपनकास्ट खदान को संचालित करने के लिए पेलमा कोलियरीज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।