जगदलपुर

बाइक को लेकर हुए विवाद में पिता ने बेटे के सिर में किया जलती लकड़ी से वार, मौके पर दर्दनाक मौत

बेटे पर लकड़ी से वार करने पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
 

जगदलपुरDec 10, 2019 / 04:14 pm

Badal Dewangan

बाइक को लेकर हुए विवाद में पिता ने बेटे के सिर में किया जलती लकड़ी से वार, मौके पर दर्दनाक मौत

जगदलपुर. रात के वक्त अपने मोटर सायकल घर से बाहर ले जाने से नाराज पिता ने जलती हुई लकड़ी अपने बेटे के सिर पर दे मारा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। मामलें में भानपुरी पुलिस ने धारा ३०२ के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी हरचंद पोयाम निवासी ग्राम तारेगा को गिरफ्तार कर लिया है।

बाइक को लेकर पैदा हुआ विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरचंद पोयाम ग्राम तारेका मांझीपारा का रहने वाला है। वह खेती-किसानी का काम करता है। सोमवार की रात लगभग साढ़े १० बजे हरचन्द पोयाम और उसके बेटे रसुल लाल पोयाम के बीच मोटर सायकल को लेकर विवाद हो गया।

जलती लकड़ी से किया सिर पर वार
पिता की बात न मानते हुए रसुल रात को मोटर सायकल घर के बाहर निकाल कर ले जाने की जिद्द कर रहा था। जब हरचंद ने मना किया तो, दोनों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, बाप बेटे में मारपीट शुरू हो गई। इतने में हरचन्द ने चेतावनी देते हुए जलती लकड़ी को उठाकर बेटे के सिर पर मार दिया। जिससे रसुल नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.