scriptजिले में विभिन्न रूपों में विराजे विघ्नहर्ता | Patrika News
इंडियन रीजनल

जिले में विभिन्न रूपों में विराजे विघ्नहर्ता

7 Photos
6 years ago
1/7

दाढ़ी . दाढ़ी सहित अंचल में गणेशोत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा है। अंचल में जगह-जगह चौक-चौराहों व घरों में विघ्नहर्ता गणपति विराजित किए गए हैं। गुरुवार को शुभ मुहूर्त में सुबह से देर रात तक भगवान की विधिवत स्थापना का दौर चलता रहा। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। शहर की भांति गांवों में पांडालों की आकर्षक साज-सज्जा की गई है। दाढ़ी में मां शीतला गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य एवं आकर्षक पांडाल में गणेश जी विराजित हुए हैं, जिसे देखने के लिए पहले ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

2/7

बेमेतरा . श्रीगणेश की स्थापना के लिए मूर्तिकारों के यहां से स्थापना स्थल तक ले जाने के लिए जिलेवासियों ने अपनी-अपनी सामथ्र्य के अनुसार विभिन्न वाहनों का उपयोग किया। किसी ने हाथों में मूर्ति उठाई, तो किसी ने कंधा व सिर पर गणपति को बिठा कर स्थापना स्थल पर लाए। वहीं लोग साइकिल, बाइक, ठेला, रिक्शा, ट्रैक्टर, कार आदि वाहनों में भी गणपति की प्रतिमा लेकर गए।

3/7

बेमेतरा. श्रीगणेश की स्थापना के लिए मूर्तिकारों के यहां से स्थापना स्थल तक ले जाने के लिए जिलेवासियों ने अपनी-अपनी सामथ्र्य के अनुसार विभिन्न वाहनों का उपयोग किया। किसी ने हाथों में मूर्ति उठाई, तो किसी ने कंधा व सिर पर गणपति को बिठा कर स्थापना स्थल पर लाए। वहीं लोग साइकिल, बाइक, ठेला, रिक्शा, ट्रैक्टर, कार आदि वाहनों में भी गणपति की प्रतिमा लेकर गए। शहर के मूर्तिकारों द्वारा तैयार गणेश प्रतिमाओं को लेने लोलेसरा, बहेरा, गांगपुर, केंवाछी, सिंगपुर, सिरवाबांधा, बहुनवागांव, करचुवा, कारेसरा, सैगोना सहित आस-पास के ग्रामीणों द्वारा गणेश की मूर्तियों को अपने-अपने साधन से ले जाने का क्रम दिनभर चलता रहा।

4/7

बेमेतरा. बुधवार से गणेश की मूर्तियों को ले जाने का शुरू हुआ दौर गुरुवार रात तक जारी रहा। शहर के साथ ही गांव के गणेशोत्सव समितियों के द्वारा ट्रैक्टर सहित चारपहिया वाहनों में मूर्ति को बाजे-गाजे के साथ भजन-कीर्तन करते हुए ले गए। भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना शहर और गांव में समितियों के अलावा घरों में भी की गई।

5/7

नवागढ़ . गणेश-चतुर्थी के अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, नवागढ़ में विधिवत् पूजन-अर्चना कर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा स्थापना के लिए बनाए गए मंडप के सजावट में दिलीप जायसवाल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख विरेन्द्र जायसवाल, प्राचार्य नरेश कुमार साहू, शिक्षक गीतेश्वर यादव, पप्पू सिंह भास्कर, आशाराम सिन्हा और ललिता सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

6/7

संबलपुर . गणेश चतुर्थी पर्व पर गुरुवार को जगह - जगह सुबह से रात तक बाजे-गाजे के साथ गणपति की स्थापना की गई और विधि विधान पूर्वक पूजा की गई। इस अवसर पर संबलपुर के हीरापुर मोहल्ले में भी गणपति की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है।

7/7

नवागढ़ . नगर में महिला समिति ने विधि-विधान से पूजा कर भगवान गजानंद की स्थापित की। इस दौरान महिला समिति की कल्पना तिवारी, वंदना तिवारी, पूजा दीवान, रानू दीवान, समीक्षा दीवान, साक्षी दीवान, सालवी दीवान, स्मृति पाण्डे, शांता दीवान, सुनीता दीवान, सविता दीवान, सिद्धी तिवारी आदि ने मिलकर पूजा-अर्चना की।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.