scriptमेहमानों को खिलाएं शाही कश्मीरी पुलाव | Kashmiri Pulao recipe | Patrika News

मेहमानों को खिलाएं शाही कश्मीरी पुलाव

Published: Feb 18, 2018 10:01:54 am

शाही कश्मीरी पुलाव बहुत ही टेस्टी रेसिपी है और इसें सूखे मेवे आदि का इस्तेमाल किया जाता है।

kashmiri pulao

kashmiri pulao

शाही कश्मीरी पुलाव बहुत ही टेस्टी रेसिपी है और इसें सूखे मेवे आदि का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी मेहमान के सामने इसे परोस कर आप वाहवाही लूट सकते हैं। इसे बनाने में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन इसका स्वाद आपकी सारी मेहनत वसूल कर देगा। यहां पढ़ें शाही कश्मीरी पुलाव की रेसिपी –
सामग्री –

बासमती चावल – 1 कप ( 200 ग्राम)
घी – 2-3 बडे़ चम्मच
हरा धनिया – 2-3 बडे़ चम्मच (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च – 2 लम्बाई में कटी हुई
अदरक – 1 इंच, लम्बे पतले टुकड़ों में कटा हुआ
अदरक पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
किशमिश – 3 बडे़ चम्मच
काजू – 3 बडे़ चम्मच
बादाम – 3 बडे़ चम्मच
पिस्ते – 10-12
सौंफ पाउडर – 1 छोटी चम्मच
नमक – 1 छोटी चम्मच से थोडा़ ज्यादा या स्वादानुसार
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
जीरा – ½ छोटी चम्मच
बडी़ इलायची – 2
दालचीनी – 1 इंच
लौंग – 4
काली मिर्च – 8-10
तेज पत्ता – 2
विधि –

चावलों को अच्छी तरह धो कर आधा घन्टे के लिए पानी में भिगो दीजिए और बाद में अतिरिक्त पानी निकाल कर हटा दीजिए।

एक बादाम से 6-7 टुकड़े के हिसाब से लम्बाई में काट लीजिए और एक काजू को 3-4 टुकड़ों के हिसाब से काट लीजिए, पिस्ते को लम्बाई में बारीक काट कर तैयार कर लीजिए, किशमिश के डन्ठल तोड़ लें और साफ कपड़े से पोंछ लीजिए।
घी गरम होने पर, जीरा डालिए, भूनिए, जीरा भुनने के बाद, साबुत मसाला, और तेज पत्ता डाल कर हल्का सा भून लीजिए अब इसमें कटा हुआ अदरक और अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और ड्राई फ्रूट डालकर भून लीजिए। सभी चीजों के भुन जाने और अच्छी सी महक उठने पर इसमें सौंफ पाउडर, चावल, नमक और लाल मिर्च पाउडर डाल कर २ मिनिट अच्छे से मिक्स करते हुए भून लीजिए।
अब चावलों में 2 कप पानी डाल कर मिक्स कर दीजिए और ढककर इन्हें 5 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दीजिए और चैक कीजिए और अच्छी तरह चला दीजिए, फिर से 5 मिनिट के लिए पकने दीजिए, और अच्छी तरह चला दीजिए, फिर से ढककर, 3 मिनिट पकने दीजिए और चावल को चैक कीजिए, चावल पक कर तैयार हैं। गैस बन्द कर दीजिए और चावल को 10-15 मिनिट के लिए ढके रहने दीजिए और उसके बाद पुलाव को प्याले या प्लेट में निकाल लीजिए। हरे धनिए और ड्राई फ्रूट से सजाइए और परोसिए।
अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो