scriptमसाला बाटी बनाने का यह है तरीका | Masala Bati recipe | Patrika News

मसाला बाटी बनाने का यह है तरीका

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2017 04:57:00 pm

राजस्थान का खाना बिना बाटी के अधूरा है। हालांकि बाटी को कई तरीकों से बनाया जाता है

masala bati

masala bati

 राजस्थान का खाना बिना बाटी के अधूरा है। हालांकि बाटी को कई तरीकों से बनाया जाता है। हरे मटर के मिश्रण से भरी यह मसाला बाटी बेहद स्वादिष्ट व्यंजन है। यहां पढ़ें मसाला बाटी बनाने की आसान सी रेसिपी –
सामग्री –

आटे के लिए
1 कप दरदरा गेहूं का आटा
1/2 कप सूजी
1/4 कप पिघला हुआ घी
1/2 कप दूध
नमक स्वादअनुसार

हरे मटर के भरवां मिश्रण के लिए
1 कप उबले और दरदरे क्रश किये हुए हरे मटर
1 1/2 टेबल-स्पून तेल
1/2 टी-स्पून जीरा
1/4 टी-स्पून हींग
1/2 टी-स्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
1/4 टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी-स्पून धनिया पाउडर
नमक स्वादअनुसार
अन्य सामग्री
घी , तलने के लिए

परोसने के लिए
पिघला हुआ घी
1 व्यंजन विधी दाल
1 व्यंजन विधी चुरमा
विधि –
आटे के लिए
सभी सामग्री को एक गरेह बाउल में मिलाकर, बिना पानी का प्रयोग किये सख्त आटा गूंथ लें। 3-4 मिनट तक अच्छी तरह गूंथते रहें। 20 मिनट के लिए रख दें।
हरे मटर के भरवां मिश्रण के लिए
एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम करें और जीरा और हींग डालें।
जब बीज चटकने लगे, हरे मटर, अदरक- हरी मिर्च का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आंच पर, लगातार हिलाते हुए, 2-3 मिनट तक पका लें।
आँच से हठाकर भरवां मिश्रण को पुरी तरह से ठंडा होने के लिए रख देँ।
भरवां मिश्रण को 10 भाग में बांट लें और एक तरफ रख दें।
आटे को 10 भाग में बांट लें।
आटे के प्रत्येक भाग को 38 मिमी व्यास के गोल आकार में बेल लें।
भरवां मिश्रण के एक भाग को बीच में रखें।
सभी किनारों को साथ लाकर बीच में लाकर अच्छी तरह दबा लें और बचा हुआ आटा निकाल लें।
गोलो को हल्का दबा लें और बाटी के बीच में अगूठे से हल्का दबाकर चपटा कर लें।
विधी क्रमांक 2 से 5 को दोहराकर 1 और बाटी बना लें।
एक नॉन-स्टिक कढ़ाई में भरपुर मात्रा में पानी उबाल लें, सबी बाटी को उबलते पानी में डालकर, तेज़ आंच पर 15 मिनट के लिए, बीच में एक बार पलटते हुए पका लें।
छानकर पुरी तरह ठंडा करने के लिए रख दें।
एक गहरी नॉन-स्टिक कढ़ाई में घी गरम करें, एक समय में 5 बाटी डालकर उनके सभी तरफ से सुनहरा होने तक तल लें। तेल सोखने वाले कागज पर निकाल लें।
विधी क्रमांक ९ को दोहराकर 1 और बैच में 5 बाटी बना लें।
बाटी को परोसने की प्लेट में रखकर, टुकड़ो में तोड़ लें और पिघला हुआ घी उपर डालें।
गरमा गरम दाल और चुरमा के साथ परोसें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो