इंडियन रीजनल

नवरात्रा स्पेशल : राजगिरी उत्तपम रेसिपी

नवरात्री के नौ दिन बनाएं अलग अलग स्वादिष्ट व्यंजन, यहां पढ़ें राजगिरी उत्तपम की रेसिपी

Sep 29, 2016 / 02:25 pm

अमनप्रीत कौर

Rajgiri Uttpam

नवरात्र शुरू हो रहे हैं। देवी की आराधना तभी हो पाएगी, जब आप ऊर्जावान रहेंगी। आपकी मदद करेंगी ये सागाहारी रेसिपी…

सामग्री

राजगिरी का आटा-एक कप
दही-आधा कप
गाजर-आधा कप
पनीर-आधा कप
हरी मिर्च-दो छोटे चम्मच
सेंधा नमक व कुटी काली मिर्च-स्वादानुसार
तेल या मक्खन-सेकने के लिए

यूं बनाएं

– सबसे पहले राजगिरी के आटे में नमक, कुटी काली मिर्च व दही मिलाएं।
– अब आवश्यकतानुसार इसमें पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं। अब इस घोल को कलछी की सहायता से तवे पर फैलाएं।
– इसके ऊपर कद्दूकस की गाजर, पनीर व कटी हरी मिर्च फैलाकर नमक और काली मिर्च बुरकें।
– मक्खन या तेल लगाकर सेंके। तैयार राजगिरी उत्तपम को नारियल चटनी या व्रत की सांभर के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Home / Recipes / Recipes Regional / नवरात्रा स्पेशल : राजगिरी उत्तपम रेसिपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.