scriptसडक निर्माण में लगी तीन गाडियों को नक्सलियों ने फूंका | Naxalites burnt three vehicles engaged in road construction | Patrika News

सडक निर्माण में लगी तीन गाडियों को नक्सलियों ने फूंका

Published: Jan 21, 2022 11:57:13 pm

नक्सलियों ने फिर से सडक निर्माण को निशाना बनाया है शुक्रवार की शाम को बीजापुर में सडक निर्माण में लगी 3 वाहनों को फूंक दिया |

फाइल फोटो

बीजापुर में पीएमजीएस सडक निर्माण में लगी वाहनों को नक्सलियों ने फूंका

जगदलपुर . बीजापुर जिले के पटेल पारा से नयापारा चेरकंठी में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार पांच बजे नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता बलराम ठाकुर ने पत्रिका को बताया कि सड़क निर्माण के लिए शुक्रवार को ही ठेकेदार द्वारा वाहनों के ले जाया गया था। जानकारी मिल रही है कि पुलिस सुरक्षा को दरकिनार करते हुए पेटी कॉन्ट्रेक्टर जुनैद खान द्वारा सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया था। आमतौर पर सड़क निर्माण को लेकर नक्सलियों के विरोध के कारण पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा मांगे वाहनों को कार्य स्थल पर पंहुचाया गया था। जिसके बाद नक्सलियों ने मौका पा कर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों को कुछ देर रोक कर रखा और काम न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। कोतवाली निरीख्क्षक शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि एक हाइवा, पोकलेन सहित शिफ्टर को आग लगा दी है। नक्सलियों ने यह भी चेतावनी दी है इस सडक का निर्माण कार्य बंद करवा दिया जाय | नक्सलियों की धमकी के कारण मजदूरो में दहशत का माहौल है और उन्होंने आगे काम करने से भी इंकार कर दिया है | इस सडक के निर्माण को लेकर ग्रामीण लम्बे समय से प्रशासन से मांग करते आये हैं बीजापुर के अंदरूनी इलाको में लगभग दर्ज़न भर से अधिक सड़के नक्सली दहशत के चलते दशको से अधूरी पड़ी हुई है यही कारण है अंदरूनी इलाको के कई गाव सडको के आभाव में मुख्यालय से अब तक नहीं जुड़ पाए है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो