इंडियन रीजनल

रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, क्षेत्र के 30 टीम हुए शामिल

शुभारंभ मैच पत्रकार और पार्षदो के बीच हुआ

Feb 14, 2020 / 11:29 am

Nakul Sinha

शुभारंभ मैच पत्रकार और पार्षदो के बीच हुआ

राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. नगर में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया। पहला मैच नगर पंचायत पार्षद और व युवा पत्रकारों के बीच आठ ओवरों का खेला गया। जिसमें पत्रकारों ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और सभी ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 52 रनों का लक्ष्य पार्षदों के सामने रखा। पार्षद टीम ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों के लक्ष्य को पूरा कर जीत हासिल किया। इस तरह प्रतियोगिता में हिस्सा लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए टीमों ने मैच खेला। वहीं मैच के शुभारंभ में पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, नायाब तहसीलदार अंबर गुप्ता, एसडीओपी घनश्याम कामड़े, थाना प्रभारी कोमल राठौर, एसआई हेमंत चंद्राकर ने भी मैच का आंनद उठाया।
एक हफ्ते देरी से आयोजन हुआ शुरू
टीवीएस ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मैच में आसपास के क्षेत्रों से लगभग तीस टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ तीन फरवरी से होना था लेकिन मौसमी बारिश की वजह से इसे स्थगित कर 10 फरवरी से शुभारंभ किया गया। जिसमें पहला इनाम 33333, दूसरा 22222, तीसरा 11111 रुपए सहित मैन आफ द सीरीज, बेहतरीन बल्लेबाज, बॉलर, कीपरए एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। आयोजक समिति में केएस ठाकुर, आशीष द्विवेदी, सैयद अजहरुद्दीन, अविनाश कोमरे, सुरेंद्र साहू, श्याम लाल साहू, नितेश मेश्राम, विकास मानिकपुरी, नितिन शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल है।

Home / Recipes / Recipes Regional / रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, क्षेत्र के 30 टीम हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.