रायपुर

CG Corona Update: रायपुर में राहत, मगर बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर में रफ्तार में संक्रमण

Number of new corona cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 15902 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें सबसे ज्यादा 1464 मरीज रायपुर में रिपोर्ट हुए।

रायपुरMay 02, 2021 / 11:15 am

Ashish Gupta

MP Corona Update

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 15902 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें सबसे ज्यादा 1464 मरीज रायपुर में रिपोर्ट हुए। रायपुर के बाद बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा में संक्रमण तेजी से घुसपैठ कर रहा है। इन्हीं जिलों में मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में और 229 मरीजों ने इलाज के दौरान, घर में या फिर अस्पताल ले जाते वक्त दमतोड़ दिया। इन मरीजों में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हैं। 50 साल से कम उम्र के लोगों की संख्या भी अधिक है।

यह भी पढें: कोरोना से अपने को खोने वाले परिजनों को मुखाग्नि देने की मिली इजाजत, करना होगा ये काम

बीते 8 दिनों से लगातार रोजाना 200 से अधिक मरीजों की जान जा रही है, मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को रायपुर में सर्वाधिक 41 जानें गई और अब मौतों का आंकड़ा बढ़ता हुआ 9 हजार के करीब जा पहुंचा है। उधर, शनिवार को 12508 मरीज स्वस्थ हुए। यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या जो 1.18 लाख जा पहुंची थी, वह फिर से बढ़कर 1.21 लाख के पार जा पहुंची है। इसकी वजह रायपुर, दुर्ग को छोड़कर अन्य जिलों में संक्रमण बढऩा है।

यह भी पढें: क्या छत्तीसगढ़ में गुजर गया कोरोना वायरस संक्रमण का पीक, जानिए हकीकत

Lockdown में भी बड़ी संख्या में लोग जांच करवाने के लिए निकल रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह अच्छी बात है, इससे संक्रमण घरों तक सीमित है और मरीज जांच करवाने जा रहे हैं तो उनसे संक्रमण के फैलाव का खतरा लॉकडाउन होने की वजह से कम है।

यह भी पढें: Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर में गांवों में खतरा बढ़ा, संक्रमण दर हुआ दोगुना

सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले जिले
रायपुर 10672, रायगढ़ 10313, कोरबा 8548, जांजगीर चांपा 8203, राजनांदगांव 8002, बिलासपुर 7589

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 744602
एक्टिव- 121099
डिस्चार्ज- 614693
मौतें- 8810
टेस्ट- 60,863

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.