1 कप चावल
1/2 कप दूध
3 टेबल-स्पून घी
1 टी-स्पून काली मिर्च
1 1/2 टी-स्पून जीरा
2 टेबल-स्पून काजू के टुकड़े
1 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ अदरक
नमक स्वादअनुसार
कुछ कड़ी पत्ते
1 टेबल-स्पून घी , परोसने के लिए
चावल को साफ और धोकर, छान लें और दाल, दूध और ३ कप पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें और 5-6 सिटी तक या चावल और दाल के पक जाने तक प्रैशर कुक कर लें। 15-20 मिनट के लिए एक तरफ रख दें।
ढ़क्कन खोलने से पूर्व सारी भाप निकलने दें।
पैन में २ टेबल-स्पून घी गरम करें, काली मिर्च, जीरा, काजू और अदरक डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आंच पर कुछ सेकन्ड तक भून लें।
पके हुए चावल और दाल का मिश्रण, नमक, कड़ी पत्ते डालकर अच्छी तरह मिला लें और धिमी आंच पर लगातार हिलाते हुए 5-7 मिनट तक पका लें।
उपर 1 टेबल-स्पून घी डालकर गरमा गरम परोसें।
1/2 कप लौकी के टुकड़े
6-7 सहजन की फल्ली के टुकड़े
2 टेबल-स्पून तेल
1 टी-स्पून सरसों
6-8 कड़ी-पत्ते
2 चुटकी हींग
1/2 कप टमाटर के टुकड़े
8 मदरासी प्याज
नमक स्वादअनुसार
3 टेबल-स्पून सांभर पाउडर
2 टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
एक चुटकी हल्दी पाउडर
2 1/2 टेबल-स्पून इमली का पल्प
2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
विधि – दाल को अच्छी तरह धोकर छान लें। धुली हुई दाल और २ कप पानी प्रैशर कुकर में मिलाकर और 3 सिटी तक प्रैशर कुक कर लें। ढ़क्कन खोलने से पूर्व सारी भाप निकलने दें।