scriptरायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी, बायो फ्यूल, टेक्सटाईल इंडस्ट्री में निवेश की बेहतर संभावनाएं : सीएम बघेल | Raipur: Better investment potential in IT, bio fuel, textile industry | Patrika News

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी, बायो फ्यूल, टेक्सटाईल इंडस्ट्री में निवेश की बेहतर संभावनाएं : सीएम बघेल

Published: Feb 19, 2020 06:07:37 pm

इस अवसर पर मख्यमंत्री से साथ गए मुख्य सचिव आर पी मंडल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, एम डी सीएसआईडीसी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी, बायो फ्यूल, टेक्सटाईल इंडस्ट्री में निवेश की बेहतर संभावनाएं : सीएम बघेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी, बायो फ्यूल, टेक्सटाईल इंडस्ट्री में निवेश की बेहतर संभावनाएं : सीएम बघेल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका प्रवास के दौरान न्यूयॉर्क में कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया में यूएस इण्डिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ एक बिजनेस मीटिंग में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आईटी, इलेक्ट्रानिक्स, बायो फ्यूल, टेक्सटाईल, फ ार्मा, आयुर्वेद और सर्विस इंडस्ट्री में निवेश की बेहतर संभावनाएं मौजूद है। उन्होंने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कांसुलेट जनरल संदीप चक्रबर्ती ने मीटिंग की औपचारिक शुरूआत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राज्य सरकार के नवाचारों और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए इन सेक्टरों में निवेश हेतु उपस्थित निवेशकों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड तीन ऐसे राज्य हैं जहां लोहा, कोयला और बाक्साइट है। हमारे छत्तीसगढ़ में हीरा भी है लेकिन उसकी खुदाई अभी शुरू नहीं हुई है।
बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन पर्याप्त मात्रा में है। हमारे यहां कोर सेक्टर में बहुत से उद्योग हैं। यहां पहले साढे 4 हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता था जो बढ़कर 22 हजार मेगावाट हो चुका है। यहां से गोवा, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट सहित अनेक राज्यों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। उन्होंनेे कहा कि हमारे यहां सीमेंट प्लांट बहुत हैं। कोरबा जहां कोल ब्लाक भी है। यह जिला अकेले दस हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन करता है। यहां एल्युमिनियम प्लांट भी है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य पर बनी फि ल्म का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री के सचिव गौरव द्विवेदी द्वारा निवेश के दृटिकोण से एक प्रस्तुतिकरण दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो