इंडियन रीजनल

बिजली इंजीनियरों की लापरवाही देखनी हो तो इन गांवों की तस्वीरों पर करिए गौर

क्षेत्र के ग्राम तुर्रीकठरा में लगा ट्रांसफॉर्मर आसपास के घरों के लिए खतरा बना हुआ है।

Sep 09, 2018 / 12:38 pm

Shiv Singh

बिजली इंजीनियरों की लापरवाही देखनी हो तो इन गांवों की तस्वीरों पर करिए गौर

करतला. क्षेत्र के ग्राम तुर्रीकठरा में लगा ट्रांसफॉर्मर आसपास के घरों के लिए खतरा बना हुआ है। ट्रांसफार्मर के केबल तार टूट कर झूल रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बारिश का मौसम है तो ट्रांसफार्मर की वजह से जमीन में भी करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों को यह खतरा बना हुआ है कि यहां इसके आसपास कहीं करंट न फैल जाये। गांव के लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से अर्थिंग एवं फे स के तार के टूटने से खम्भे के आसपास करंट फैला हुआ है। कई बार इसके लिए विद्युत विभाग कर्मचारियों को सूचना दी गयी है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जल्द से बिजली के ट्रांसफार्मर के लटकते तार को सुधार कर नया केवल लगाया जाए। ताकि गंभीर हादसों से बचा जाए।

Home / Recipes / Recipes Regional / बिजली इंजीनियरों की लापरवाही देखनी हो तो इन गांवों की तस्वीरों पर करिए गौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.