देखें VIDEO : CBSE अंग्रेजी स्कूल में मधुमक्खियों ने लगाए छत्ते से परेशान थे छात्र-टीचिंग स्टाफ, रेस्क्यू कर ऐसे हटाया गया
Published: Dec 22, 2022 06:04:43 pm
आए दिन मधुमक्खियों के हमले से लोग परेशान होते हैं। खासकर वनांचल में मधुमक्खियां किसी भी पेड़ और दीवारों पर अपना ठिकाना बना लेती हैं और फिर डंक मारने की घटनाएं होने लगती हैं लेकिन कोरबा में एक अंग्रेजी स्कूल के मैनेजमेंट ने बड़ी सावधानीपूर्वक एक एनजीओ की मदद से छत्ते को हटवा दिया है।


निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मधुमक्खियों का लगा बड़ा सा छत्त
कोरबा. korba news : कोरबा शहर के रिस्दी रोड स्थित निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( सीबीएसई ) में माता मरियम के मूर्ति के पास मधुमक्खियों का एक बड़ा सा छत्ता लगाया था। ऐसे में छत्ते की मधुमक्खियों के वजह से स्कूल में छात्र छात्राओं एवं टीचिंग स्टाफ के बीच दर का माहौल बन गया था और आए दिन घटना होने की आशंका बनी रहती थी।