कवर्धा

टोनही होने के शक पर महिला की हत्या कर जलाया

थाना कुकदुर अंतर्गत ग्राम दैहानटोला में 10 मई को सखीनाबाई का शव संदिग्ध अवस्था में पूर्ण रूप से जली हुई मिली। मामले की प्रारंभिक जांच में ही हत्या की आशंका जताई गई। चार दिन में जिला पुलिस की टीम ने उक्त मामले में आरोपी को धर दबोचा, जिसने अंधविश्वास के चलते टोनही होने के शक में महिला की हत्या कर जला दिया।

कवर्धाMay 16, 2022 / 03:33 pm

Yashwant Jhariya

टोनही होने के शक पर महिला की हत्या कर जलाया

कवर्धा.
जिले में लगातार हो रही हत्या के चलते पुलिस पर सवाल उठने लगे, इसलिए पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस टीम की विशेष रूप से अलग-अलग थाने से टीआई को जांच व आरोपी को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी। मामले में धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी द्वारा विधवा महिला को वीभत्स तरीके से जघन्य हत्या करने के गंभीर प्रकरण को देखते हुए आरोपी को पकडऩे विशेष टीम तैयार किया गया, जिसकी निगरानी स्वयं एसपी कर रहे थे। कार्यवाही की पल-पल जानकारी प्राप्त कर लगातार टीम को मॉनिटरिंग करते रहे।
घटना से जुड़े हुए ऐसे कई पहलुओ को नकारते हुए विशेष टीम द्वारा विश्वनीय मुखबिरों के माध्यम से ग्राम पिपरहा के परमेश्वर परस्ते का मामले में संलिप्तता होने की पुष्टिकृत जानकारी मिली। जिस पर विवेचना टीम द्वारा परमेश्वर परस्ते से बारिकी से पूछताछ किया गया तो सच्चाई सामने आयी कि उसने ही टोनही व जादूटोना करने के शक में महिला की हत्या की। प्रकरण में आरोपी परमेश्वर परस्ते को धारा 302, 201, 449 भादवि एवं 04, 05 छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पत्नी की तबियत बिगडऩे पर अंधविश्वास
पूछताछ पर आरोपी परमेश्वर परस्ते ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व दैहानटोला की लड़की के साथ उसका रीति रिवाज से विवाह हुआ। विवाह के कुछ दिनों बाद से उसकी पत्नी का तबियत खराब रहने से अंधविश्वास के कारण अलग-अलग जगहों में झाडफ़ूंक बैगा का काम करने वाले लोगों के पास लेकर जाने लगा। फिर भी उसकी पत्नी की तबियत में कोई सुधार नहीं होने पर अंध विश्वास के कारण परमेश्वर परस्ते अपने ससुराल ग्राम दैहानटोला ससुराल घर के पास में ही रहने वाली बेवा महिला मृतिका सखीना बाई पर जादू-टोना कर तबियत खराब करने जिसके कारण उसका दाम्पत्य जीवन बर्बाद होने का शंका करता था।
हत्या कर निकाला अपना गुस्सा
उक्त हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.लालउमेद सिंह ने बताया कि 9 मई 2022 की रात आरोपी परमेश्वर परस्ते दैहानटोला में परिचित के यहां शादी में शामिल होने आया था। उसी शादी घर में जब उसने सखीना को देखा तो अंदर ही अंदर गुस्से से भरकर रात में ही सखीना को जान से खत्म करने ठान लिया। देर रात का इंतजार कर महिला के घर के पीछे खेत के रास्ते से मृतिका के निर्माणाधीन मकान के खुली खिड़की से होते हुए के घर में प्रवेश किया, जहां महिला बरामदे में खाट पर सोई थी। मृतिका के सोये हालत में ही परमेश्वर परस्ते ने पास में पड़े बल्ली का टुकड़ा उठाकर सिर पर प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया। मृतिका के घर के अन्य कमरों में जाकर तलाशी लिया जिस पर उसे 800 रुपए मिले जिसे रख लिया उसके बाद मृतिका के खाट के नीचे आग लगाकर वहां से फरार हो गया।
बेहतर कार्य नगद पुरस्कार से पुरस्कृत
विवेचना टीम में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी पण्डरिया, निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी लोहारा, निरीक्षक जेएल शांडिल्य, उपनिरीक्षक सुशील वर्मा, सउनि राजकुमार चंद्रवंशी थाना कुकदूर, सउनि चिंताराम देशमुख थाना पांडातराई, सउनि संदीप चौबे थाना सहसपुर लोहारा, सउनि रघुवंश पाटील चौकी दामापुर, सउनि चंद्रकांत तिवारी तकनीकी शाखा कवर्धा, प्रधान आरक्षक हिरेंद्र प्रताप सिंह थाना कवर्धा, प्रधान आरक्षक मानकुमारी राज, प्रधान आरक्षक शमसेर अली चौकी दशरंगपुर, आरक्षक अमित ठाकुर थाना कुण्डा, आरक्षक विजय शर्मा थाना पांडातराई, आरक्षक घनाराम मरकाम थाना कुकदूर, आरक्षक प्रकाश सिन्द्राम थाना तरेगांव, आरक्षक रोहित मेरावी थाना पांडातराई, आरक्षक आकाश राजपूत तकनीकी शाखा, महिला आरक्षक बिमला धुर्वेे थाना कुकदूर, सहायकआरक्षक शिवचरण यादव, कमलेश श्रीवास थाना कुकदूर को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.