कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने जायजा लिया, ग्राम सांकरा में इसी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभ होंगे उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय
Published: Nov 10, 2021 07:52:56 pm
उन्होंने उद्यानिकी विश्वविद्यालय भवन का निर्माण भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता, डॉ. एम.पी. ठाकुर भी उपस्थित थे।
कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने प्रगति का जायजा लिया रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने आज दुर्ग जिले के ग्राम सांकरा में स्थापित होने वाले महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय तथा ग्राम सांकरा में ही स्थापित होने वाले उद्यानिकी महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय की प्रगति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ शासन द्वारा दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में उद्यानिकी विश्वविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय तथा वानिकी महाविद्यालय शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ग्राम सांकरा में चालू शैक्षणिक सत्र से ही उद्यानिकी महाविद्यालय एवं वानिकी महाविद्यालय प्रारंभ किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ.एस.एस. सेंगर ने उद्यानिकी विश्वविद्यालय निर्माण स्थल का अवलोकन किया।