बोर्ड परीक्षाओं के कारण 5 हजार विद्यार्थी दूसरे डोज से वंचित वर्तमान में माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग का किशोरों में वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह से रूक गया है। दरअसल बोर्ड परीक्षाओं के चलते स्कूल संचालक स्कूल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने से मना कर रहे है। वहीं विद्यार्थी भी परीक्षा के चलते स्कूल नहीं आ रहे है। शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने जहां परीक्षा केंद्र नहीं बने है, उन स्कूलों में से 10 में दूसरा डोज लगाने के लिए सेंटर बनाया था। लेकिन दिनभर में यहां सिर्फ 13 विद्यार्थी ही दूसरा डोज लगवाने पहुंचे। बता दे कि अभी तक तहसील में 21 हजार 410 विद्याथियों को पहला डोज लग चुका है। वहीं 13 हजार 373 विद्यार्थियों को दूसरा डोज लगा है। करीब 5 हजार विद्यार्थी ऐसे है, जिनकी दूसरा डोज लगाने की ड्यू डेट निकल चुकी है। कुल मिलाकर किशारों के वैक्सीनेशन को लेकर अब परीक्षा बाद ही गति आएगी।