ये भी पढ़ें: शताब्दी समेत कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट
शहर में वीआइपी नंबरों की दीवानगी जगजाहिर है। जब भी नई सीरिज शुरू होती है, तब नंबर पाने के लिए लाखों रुपए की बोली लगाई जाती है। नई सीरिज एमपी09डब्ल्यूएल के वीआइपी नंबर अपलोड किए गए। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया, 15 जनवरी से शुरू हुई निलामी 21 जनवरी को देर रात खत्म हुई। अक्टूबर 2021 में वीआइपी नंबरों की बोली लगी थी। अक्टूबर में 0001 नंबर 1 लाख 21 हजार में बिका था, लेकिन इस बार 3 लाख 11 हजार रुपए में यह नंबर बेचा गया।
0009 नंबर की 2 लाख 30 हजार का
दूसरे नंबर की पायदान पर 0009 नंबर 2 लाख 30 हजार में काकाश्री फ्यूल सेंटर ने अपने नाम किया। 0007 की बोली 1 लाख 87 हजार लगाकर मीना उइके ने लिया । 7777 नंबर को 1 लाख 25 हजार में विनिता परमार ने लिया। 0055 नंबर 1 लाख 19 हजार में धर्मवीर सिंह ने अपने नाम कराया। वहीं, 0002 नंबर 1 लाख 1 हजार में शबाब शाह ने खरीदा। 0005 नंबर अपने बेस प्राइज 50 हजार रुपए में ही बिका।