scriptआचार संहिता में 1.10 करोड़ की अवैध शराब व 14 लाख की ड्रग्स जब्त | 1.10 crore illegal liquor and 14 lakh drugs seized in the Code of Cond | Patrika News

आचार संहिता में 1.10 करोड़ की अवैध शराब व 14 लाख की ड्रग्स जब्त

locationइंदौरPublished: May 11, 2019 12:21:41 pm

लोकसभा चुनाव : आचार संहिता – 1.39 करोड़ रुपए नगदी जब्त, 91 एफआइआर, 31 जिलाबदर

indore

आचार संहिता में 1.10 करोड़ की अवैध शराब व 14 लाख की ड्रग्स जब्त

इंदौर. लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान अब तक जिले में आबकारी विभाग ने 1.10 करोड़ रुपए की अवैध शराब और 14.28 लाख रुपए की कीमत की ड्रग्स जब्त की है। 1.39 करोड़ नकद भी जब्त किए हैं। वहीं संपत्ति विरुपण, आचार संहिता उल्लंघन सहित अन्य मामलों में 91 एफआइआर दर्ज कराई। 31 से अधिक पर जिलाबदर व 10 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई
की गई।
शुक्रवार को अपर कलेक्टर दिनेश जैन, भाव्या मित्तल ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मतदान पर्ची वितरण शुरू कर दिया गया है, जो 14 मई तक चलेगा। इस बार मतदाता पर्ची के साथ पहचान पत्र भी आवश्यक किया है। 10 मार्च से जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत 18, बिना अनुमति के भाषण या सभा करने के मामले में चार एफआइआर दर्ज की हैं।
650 अवैध हथियार जब्त

शस्त्र अधिनियम के तहत जिले के थानों में सभी 8369 शस्त्र जमा हो गए हैं। एक शस्त्र जब्त किया है और 36 लाइसेंस निरस्त किए हैं। 55 अवैध शस्त्र और 650 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो