सोमवार से शुरू हुआ सामग्री का वितरण मंगलवार को भी चलता रहा। सामग्री में प्रश्न-पत्र, उत्तर-पुस्तिकाओं के साथ परीक्षा में काम आने वाली स्टेशनरी आदि भी शामिल है। सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम तक 73 केंद्रों के लिए सामग्री दी गई। शेष का वितरण मंगलवार को दी गई। सभी केंद्र 15 पुलिस थानों के अंतर्गत आ रहे हैं। केंद्राध्यक्षों ने सामग्री सीधे क्षेत्र के थानों में जमा कराई है। इसके लिए विभाग ने करीब 35 वाहन लगाए है। परीक्षा के दिन आधा घंटा पहले सामग्री को केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी और कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोले जाने के निर्देश है। हालांकि हर बार परीक्षा के प्रश्न-पत्र पुलिस थानों में ही जमा कराए जाते हैं। अतिरिक्त जिला परियोजना समंवयक नरेन्द्र जैन ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले सामग्री का वितरण किया जाता है। सामग्री का वितरण और रखरखाव पुलिस की निगरानी में होगा। अधिकारियों के अनुसार कोरोना में प्रभावित हुई पढ़ाई के कारण इस बार के प्रश्न-पत्र हर बार के मुकाबले थोड़े सरल आएंगे।