script

कल सुबह 11 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, सबसे पहले देखें results.patrika.com पर

locationइंदौरPublished: May 14, 2019 04:49:44 pm

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 मई बुधवार सुबह 11 बजे जारी होंगे।

result

कल सुबह जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, सबसे पहले देखें results.patrika.com पर

इंदौर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। इसके लिए माशिमं ने पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार माशिमं बोर्ड परीक्षा के परिणाम चुनाव परिणाम 23 मई के बाद भी जारी किए जाएंगे। कुछ दिनों पहले माशिमं से जुड़े अफसरों इस बात की पुष्टि भी की थी, लेकिन सोमवार को माशिमं की ओर अधिकृत रूप से परिणाम घोषणा को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इंदौर स्थित आंचलिक कार्यालय में मैरिट सूची 12 बजे तक जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.patrika.com पर तुरंत देख सकते हैं।
इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 18,66,639 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं के थे। परीक्षा 3,864 केंद्रो पर आयोजित की गई। 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को खत्म हुई थीं और 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं। इस बार आचार संहिता लगने के कारण इस रिजल्ट के दौरान कोई राजनेता शामिल नहीं हो पाएगा।
पत्रिका पर देखें सबसे पहले रिजल्ट

स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए पत्रिका.कॉम पर रिजल्ट देखने की सुविधा दी जा रही है। स्टूडेंट्स results.patrika.com पर क्लिक करके सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही ये लिंक मोबाइल पर भी तुरंत ओपन कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट

-सबसे पहले पत्रिका की रिजल्ट वेबसाइट http://results.patrika.com/ पर जाएं।
-10वीं का रिजल्ट जानने के लिए MP board 10th class पर क्लिक करें।
-12वीं का रिजल्ट जानने के लिए 12th class 2019 results लिंक पर क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो