हर महीने पांच हजार का नुकसान इधर, शिक्षकों का कहना है कि क्रमोन्नति नहीं मिलने से अध्यापकों को हर महीने तीन से पांच हजार रुपए आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। इस पूरे मामले में अध्यापक अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं और शासन से लगातार मांग भी कर रहे हैं कि उन्हें नियमानुसार क्रमोन्नति समय पर ही दी जाए, जिससे आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़े।
पैदल यात्रा कर पहुंचे थे भोपाल आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष के प्रांतीय उपाध्यक्ष केके आर्य ने बताया कि क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिलने से प्रदेश में करीब 40 हजार से अधिक अध्यापक वंचित हैं। अध्यापकों की क्रमोन्नति के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति, गुरुजियों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज सलाहकार शिव चौबे से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी थीं, जिसमें 15 दिनों में सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर निराकरण का आश्वासन मिला है। यदि नहीं हुए तो आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सरकार के खिलाफ आंदोनल छेड़ देगा।