खजराना में 15 एकड़ जमीन रिकॉर्ड से गायब, मद्दा ने दबाई त्रिशला की जमीन
इंदौरPublished: May 18, 2023 06:16:19 pm
मद्दा के ही संस्था अध्यक्ष रहते किया गया था अनुबंध


खजराना में 15 एकड़ जमीन रिकॉर्ड से गायब, मद्दा ने दबाई त्रिशला की जमीन
इंदौर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंदौर में छापे के दौरान सुरेंद्र संघवी और प्रतीक संघवी (पिता-पुत्र) के साथ दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा के ठिकानों पर सर्च की थी। ईडी ने जिस त्रिशला गृह निर्माण संस्था में पैसों की हेराफेरी के चलते सर्चिंग की थी, उसमें दस्तावेजों से स्पष्ट है कि मद्दा ने जमकर गड़बड़ी की है। संस्था ने वर्ष 2007 और 2008 में 15 एकड़ जमीन खरीदी थी, लेकिन इस जमीन का रिकॉर्ड संस्था में नहीं है।