
इंदौर. 15 साल की बेटी को पेट में दर्द हुआ तो माता-पिता उसका इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास ले गए लेकिन जब डॉक्टर ने उन्हें पेट दर्द की वजह बताई तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। बदनामी का डर और समाज की फिक्र के कारण माता-पिता ने बात छिपाने की सोची और चुपचाप बेटी का गर्भपात करने के लिए डॉक्टर से कहा। डॉक्टर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने माता-पिता से संपर्क किया और उनकी बेटी के साथ हैवानियत करने वाले पड़ोसी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक भी नाबालिग है जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है।
पेट दर्द हुआ तो पता चला बेटी गर्भवती है
मामला इंदौर के गांधीनगर इलाके का है। जहां रहने वाली 15 साल का नाबालिग छात्रा को उसकी ही बिल्डिंग में रहने वाले एक 17 साल के नाबालिग युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया और किसी को न बताने की धमकी दी। धमकी के कारण बच्ची चुप रही लेकिन कुछ दिनों बाद लड़की के पेट में दर्द होने लगा। बेटी का पेट दर्द होने पर माता-पिता उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने चैकअप कर बताया कि बच्ची 5 महीने की गर्भवती है। माता-पिता ने बेटी से सवाल किया तो उसने बिल्डिंग में ही रहने वाले नाबालिग युवक पर ज्यादती करने का आरोप लगाया। बदनामी के डर से परिजन ने बेटी का गर्भपात कराने की सोची लेकिन डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दे दी।
बदनाम करने की धमकी देकर कई बार की ज्यादती
नाबालिग बच्ची से रेप का पता चलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और बच्ची के माता-पिता से संपर्क किया। इसके बाद नाबालिग को विश्वास में लेकर पूरी घटना पूछी। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक दिन वो घर में अकेली थी तभी बिल्डिंग में रहने वाला युवक घर पर आया और जबरदस्ती की। उसने विरोध किया तो डराया, धमकाया और बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद उसने कई बार उसे बुलाकर उसके साथ बदनाम करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक की उम्र 17 साल बताई गई है।
देखें वीडियो-
Published on:
28 Dec 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
