Indore News : सड़क चौड़ीकरण में बाधित 153 परिवार, हटाना शुरू
इंदौरPublished: Jan 31, 2023 10:49:21 am
आरआरडब्ल्यू-1 में बाधित झुग्गी-झोपड़ी के परिवार को बुढ़ानिया में किया शिफ्ट और दिया फ्लैट


Indore News : सड़क चौड़ीकरण में बाधित 153 परिवार, हटाना शुरू
इंदौर. आरआरडब्ल्यू-1 यानी बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आइएसबीटी तक रोड चौड़ीकरण में बाधित परिवारों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। जिन 153 लोगों के मकान-झोपड़े रोड में बाधित हैं, उनमें से 10 लोगों को बुढ़ानिया शिफ्ट कर दिया गया है। लोगों का सामान ले जाने के लिए ट्रक लगाकर नगर निगम ने मदद की है।