इओडब्ल्यू की टीम ने १४ जून को मुकेश पांडे के संगमनगर स्थित निवासी, स्कूल व नगर निगम के कार्यालय पर छापा मारा था। प्राथमिक जांच में करीब ढ़ाई करोड़ की संपत्ति का खुलासा होने की दावा था। एसपी धनंजय शाह के मुताबिक, जांच के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों के नाम के दस्तावेज मिले थे। स्कूल की समिति में भी वे शामिल है। सास क बैंक लाकर होने की जानकारी भी सामने आई।
डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया की टीम ने मंगलवार को मुकेश पांडे की सास के नाम के बैंक लॉकर को खोला।
डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया की टीम ने मंगलवार को मुकेश पांडे की सास के नाम के बैंक लॉकर को खोला।
डीएसपी वाधिया के मुताबिक, परस्पर सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा तिलक पथ में आरोपी मुकेश पांडे की सास सुशीला तिवारी के नाम से लॉकर खुलवा कर तलाशी ली गई। तलाशी में सोने के आभूषण होना पाए गए। कुल ३९१ ग्राम सोने के आभूषण मिले जिनकी वर्तमान कीमत १६ लाख १७ हजार रुपए होना पाई गई। ४३००० रुपए भी मिले।
निगम की कार्य प्रणाली पर उठा सवाल , विभागीय जांच होगी
निगम की कार्य प्रणाली पर उठा सवाल , विभागीय जांच होगी
निगम प्रतिभा पाल ने दरोगा पांडे को निलंबित कर कबीट खेड़ी प्लांट पर अटैच किया है । आदेश में लिखा है कि पांडे पर हुई कार्रवाई से निगम की छवि धूमिल हुई है और कार्य कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लगा है।